गुटबाजी पर फिर छलका Ajay Singh का दर्द, मंच पर PCC चीफ और प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में कही ये बात.!
मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया का ये बयान इस वक्त सियासी गलियारों में जमकर तूफान मचा रहा है… सतना में हुए कांग्रेस के एक कार्यक्रम में गुटबाजी को लेकर राहुल भैया का दर्द फिर छलक पड़ा.. दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर जमकर सियासी तीर छोड़े… मंच पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी उन्हें चुपचाप सुनते रहे… अजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि, मुझे सतना में कुछ लोगों ने चुनाव हराया… कांग्रेस में भले ही बड़े नेता आपस लड़ते रहे लेकिन कार्यकर्ताओं को नहीं लड़ना है….आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय सिंह ने सतना से चुनाव लड़ा था… इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के हाथों उन्हें हार मिली थी.. उन्होंने इस चुनाव का जिक्र करते हुए ही अपना दर्द बयां किया… राजनीतिक जानकारों की मानें तो अजय सिंह का निशाना अमरपाटन से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह और पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी की तरफ था… जब अजय सिंह मंच से ये बातें कह रहे थे, तब राजेंद्र सिंह भी मंच पर मौजूद थे… हालांकि राहुल भैया ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया.. लेकिन उनके इस बयान के बाद पार्टी के अंदर ही कानाफूसी जरूर शुरू हो गई है..