CSIR CDRI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सीएसआईआर के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती निकाली गई है।
आवेदन प्रक्रिया और जरूरी तारीखें
आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट crridom.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 अप्रैल 2025 तय की गई है।
CSIR CDRI Recruitment 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस भर्ती में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी और टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। जूनियर स्टेनोग्राफर हिंदी/इंग्लिश पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ स्टेनोग्राफी में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 28/27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से जेएसए के कुल 177 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी, वहीं जूनियर स्टेनोग्राफर के कुल 32 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए अनरिजर्व, ओबीसी (एनसीएल) और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा की जा सकती है। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
CG Teacher Recruitment 2025: खुशखबरी! छत्तीसगढ़ में स्पेशल शिक्षकों की निकली भर्ती, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
Chhattisgarh (CG) Special Teacher Recruitment 2025: अगर आप छत्तीसगढ़ से हैं और टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों में स्पेशल शिक्षकों की भर्ती होने की घोषणा स्कूल शिक्षा विभाग ने की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..