रिपोर्ट, आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- आयुष विभाग के 283 चिकित्सा अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र
- आयुष विभाग को मिली नई पहचान
- “प्रकृति के अनुरूप जीवन शैली अपनाएं“
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आयुष विभाग के 283 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश सरकार ने 8.5 लाख युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरियां प्रदान की हैं।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन
लोक भवन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इन चिकित्सा अधिकारियों का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा किया गया है।
सीएम योगी का बयान: “8 साल में 8.5 लाख रोजगार”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह गर्व का विषय है कि हमारी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में 8.5 लाख युवाओं को रोजगार दिया है। ये सभी भर्तियां पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हुई हैं। आज 163 चिकित्सकों, 3 प्रोफेसरों और 96 लैब टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “सरकारी नौकरी मिलना किसी युवा के सपने को पंख लगाने जैसा है। आठ साल पहले भर्ती प्रक्रियाओं में भ्रष्टाचार और विलंब की शिकायतें थीं, लेकिन अब हमने पारदर्शिता सुनिश्चित की है।”
आयुष विभाग को मिली नई पहचान
सीएम योगी ने आयुष (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “आयुष अब एक स्वतंत्र मंत्रालय बन चुका है। योग और प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देकर हम वैश्विक स्तर पर भारत की छवि मजबूत कर रहे हैं।”
आयुष मंत्री ने कहा – “प्रकृति के अनुरूप जीवन शैली अपनाएं”
आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि “प्रदेश में तीन नए आयुष मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। हम लोगों को प्रकृति के अनुकूल जीवन जीने की कला सिखा रहे हैं। काशी में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र विकसित किया जा रहा है।” उन्होंने नवनियुक्त अधिकारियों से सेवाभाव से काम करने की अपील की।
VARANASI NEWS: UP के पिछड़े इलाकों के 500 मेधावी छात्रों को मिली 9 लाख की छात्रवृत्ति, मैक्सटॉप योजना ने बदली तस्वीर
बढ़ती जनसंख्या के साथ हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में विशेषकर नौकरी के लिए प्रतिस्पर्धा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। छात्रों को अभी से ही प्रतियोगात्मक परीक्षाओं में आने वाले कठिनाइयों से रूबरू कराने के साथ छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई। छात्रवृत्ति के आयोजित परीक्षा में उत्तर प्रदेश समेत आधा दर्जन के राज्यो से आये छात्रों ने मैक्सटॉप छात्रवृत्ति योजना में शामिल हुए। पढ़ने के लिए क्लिक करें