UPPSC PCS Prelims 2025 Registration: यहां यूपीपीएससी पीसीएस 2025 परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत जरूरी अपडेट दी गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS Prelims) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 2 अप्रैल 2025 कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस दिन से खुलेगी करेक्शन विंडो
यदि किसी उम्मीदवार से आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती हो जाती है, तो वे उसमें 9 अप्रैल 2025 तक सुधार कर सकते हैं।
UPPSC PCS Prelims 2025 Registration: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक या परास्नातक (Bachelor’s/PG Degree) की डिग्री होनी चाहिए।
- आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष (1 जुलाई 2025 तक की गणना)।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
UPPSC PCS Prelims 2025 Registration Date: ऐसे करें आवेदन
- आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।
- अभ्यर्थियों को पहले OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) करना होगा।
- पंजीकरण के बाद आवश्यक विवरण भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
आवेदन की फीस
- सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: ₹125
- एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए: ₹65
- दिव्यांग (PH) उम्मीदवारों के लिए: ₹25
पदों का विवरण
- सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा – 200 पद
- असिस्टेंट कंज़र्वेटर ऑफ फॉरेस्ट – 10 पद
- रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर – निर्दिष्ट संख्या में पद
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
MPPSC FSO Bharti 2025: खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर बंपर भर्ती, 1,14,800 तक मिलेगी सैलरी, जानें पूरी डिटेल
MPPSC FSO Bharti 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवदेन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगी। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..