Ujjain Bribery Case: उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को सोनकच्छ बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहिरवार को रिश्वत लेते पकड़ा। अधिकारी पर एक वाहन मालिक से 70 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।
शिकायतकर्ता पुष्पराज राजपूत आउटसोर्स एमपीईबी कार्यालय में काम करते हैं। उनकी बोलेरो गाड़ी विभाग में 30 हजार रुपए मासिक किराए पर अटैच थी। जब वाहन का दोबारा टेंडर निकला, तो उन्होंने चाहा कि उनकी गाड़ी अधिक दाम पर अटैच हो जाए। इसके लिए वे कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहिरवार से मिले, जिन्होंने 70 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।

रिश्वत की डील और पकड़ाई
पुष्पराज ने आनंद कुमार को 50 हजार रुपए देने का प्रस्ताव रखा, जिस पर अधिकारी सहमत हो गया। तय हुआ कि वह रकम की पहली किस्त के रूप में 25 हजार रुपए लेगा। 22 मार्च को पुष्पराज ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की, जिसकी जांच के बाद सच्चाई सामने आई।
बुधवार को जब आनंद कुमार ने पहली किस्त के 25 हजार रुपए लेने के लिए पुष्पराज को बुलाया, तो लोकायुक्त टीम ने ट्रैप लगाया। अधिकारी ने सोनकच्छ से इंदौर जाते समय रास्ते में रुपए लिए और तेज रफ्तार से भागने लगा। हालांकि, लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल मार्ग स्थित भौंरासा टोल पर उनकी गाड़ी को घेरकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सोनकच्छ डिवीजन में कार्यपालन यंत्री
आनंद कुमार अहिरवार पिछले 3 साल से सोनकच्छ डिवीजन में कार्यपालन यंत्री के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह देवास (2012-2015) और धार (2015-2019) में भी सेवाएं दे चुके हैं। अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
MP में DSP का प्रमोशन ठुकराया: मप्र में इन TI ने प्रमोशन से किया इनकार, बोले हमें नहीं बनना डीएसपी