हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना फिर शुरू की
- योजना के तहत बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों की कराई जाएगी यात्रा
- रामेश्वरम और मदुरई के दर्शन के लिए पहली ट्रेन आज होगी रवाना
CG CM Tirth Darshan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना (CM Tirth Darshan Yojana) को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना का शुभारंभ आज होगा। पहली तीर्थयात्रा ट्रेन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) द्वारा सुबह 10:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी।
पहली ट्रेन बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को रामेश्वरम (Rameshwaram) और मदुरई (Madurai) के धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने ले जाएगी।
भाजपा सरकार ने फिर शुरू की योजना
यह योजना पहले भाजपा सरकार (BJP Government) के दौरान शुरू हुई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार (Congress Government) के कार्यकाल में इसे बंद कर दिया गया था। अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
योजना के नियम और लाभ
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा के लिए सहायता प्रदान की जाती है। जीवनकाल में एक बार बुजुर्गों को प्रदेश के बाहर किसी निर्धारित तीर्थ-स्थल (Religious Destination) की यात्रा का अवसर मिलता है।
कौन-कौन से तीर्थ स्थल शामिल हैं?
इस योजना में निम्नलिखित तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है:
-
श्री बद्रीनाथ (Badrinath)
-
श्री केदारनाथ (Kedarnath)
-
श्री जगन्नाथपुरी (Jagannath Puri)
-
हरिद्वार (Haridwar)
-
अमरनाथ (Amarnath)
-
वैष्णोदेवी (Vaishno Devi)
-
शिरडी (Shirdi)
-
तिरुपति (Tirupati)
-
अजमेर शरीफ (Ajmer Sharif)
-
काशी (Kashi)
-
गया (Gaya)
-
अमृतसर (Amritsar)
-
सम्मेद शिखर (Sammed Shikhar)
-
श्रवण बेलगोला (Shravan Belgola)
-
बेलांगणी चर्च (Velankanni Church)
बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत
यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहद लाभकारी है। तीर्थयात्रा की सुविधा पाकर बुजुर्गों में उत्साह है।
यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल के निवास पर CBI ने 14 घंटे की छापेमारी: तीन मोबाइल फोन किए जब्त, पूर्व CM ने इसे राजनीतिक साजिश बताया