हाइलाइट्स
- अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी
- ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा की जाएगी, सड़कों पर इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी
- “होली साल में एक बार आती है, लेकिन जुमे की नमाज 52 बार होती है। जिसे रंगों से परेशानी हो
Sambhal Violence: हाल ही में पीस कमेटी की बैठक के दौरान दिए गए बयान को लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहते हैं, “अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी।”
क्या है पूरा मामला?
संभल जिले में ईद और नवरात्र के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने एक पीस कमेटी की बैठक बुलाई थी। इसमें दोनों समुदायों के प्रमुख लोग, एएसपी श्रीशचंद्र, एसडीएम वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी मौजूद थे। इस दौरान सीओ चौधरी ने सभी से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की और कहा कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, न कि किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कार्रवाई करना।
सड़क पर नमाज पर सख्ती
बैठक के दौरान एएसपी श्रीशचंद्र ने स्पष्ट किया कि मस्जिद और ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा की जाएगी, सड़कों पर इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। बैठक में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने घर की छतों पर नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी, लेकिन प्रशासन ने इसे भी खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें: Yogi Adityanath Biopic: योगी आदित्यनाथ पर बनेगी फिल्म, एक्टर अनंत जोशी निभाएंगे लीड रोल, मूवी का पहला लुक आया सामने
विवादों में घिरे सीओ अनुज चौधरी
सीओ अनुज चौधरी पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। होली से पहले उन्होंने कहा था, “होली साल में एक बार आती है, लेकिन जुमे की नमाज 52 बार होती है। जिसे रंगों से परेशानी हो, वह उस दिन घर में ही रहे।” इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था। अब ‘सेवइयां और गुझिया’ वाले बयान को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।
सीओ चौधरी की सफाई
विवाद बढ़ने पर सीओ चौधरी ने बयान पर सफाई देते हुए कहा, “अगर मेरा बयान गलत था तो लोग हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाते, सजा दिलाते।” उन्होंने जोर देकर कहा कि वह हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लिए समान रूप से काम कर रहे हैं और उनका मकसद केवल शांति बनाए रखना है।
Rana Sanga Controversy: राणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले सपा सांसद के घर हमला, बुल्डोजर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता, कई घायल
समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद द्वारा महान राजपूत योद्धा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर तोड़फोड़ हुई और पुलिस से झड़प के दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पढ़ने के लिए क्लिक करें