अब बड़े शहर नहीं Bhopal में ही आधे खर्च में हो रहा Kidney ट्रांसप्लांट, Bansal Hospital का कीर्तिमान
भोपाल के बंसल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और सर्जन की टीम ने किडनी के 400 सफल ट्रांसप्लांट कर चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसी के साथ बंसल हॉस्पिटल सेंट्रल इंडिया का सबसे ज्यादा और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप सफल किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला नंबर-1 अस्पताल बन गया है। यहां किडनी की जेनेटिक मैचिंग के अलावा ABO इनकम्पैटिबल ( ब्लड ग्रुप मैच नहीं), स्वैप और कैडैवर जैसे जटिल ट्रांसप्लांट भी बड़े महानगरों की तुलना में करीब आधे खर्च पर किए जा रहे हैं। देखिए ये खास रिपोर्ट