31st March 2025 Deadline: वित्त वर्ष 2024-25 के समाप्त होने के साथ ही 31 मार्च 2025 की कुछ महत्वपूर्ण डेडलाइन्स खत्म हो रही हैं। इनमें से कई निवेश योजनाएं बंद हो जाएंगी, जबकि कुछ सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है। यदि आप इनका लाभ उठाना चाहते हैं, तो समय रहते जरूरी कार्रवाई कर लें।
- महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) स्कीम बंद हो रही है
एक अप्रैल 2025 से यह योजना बंद हो जाएगी। इसमें 7.5% सालाना ब्याज मिलता था। इसमें 1 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 तक ही है।
- PPF और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में न्यूनतम जमा करें
यदि PPF या SSY खाते में इस साल पैसा नहीं डाला है, तो 31 मार्च तक न्यूनतम राशि जमा कर दें। नहीं करने पर खाता इनएक्टिव हो सकता है और पुनः सक्रिय करने के लिए फाइन देना पड़ेगा।
- कारों की कीमतें बढ़ने वाली हैं – जल्दी बुक करें
मारुति सुजुकी, टाटा, हुंडई, किआ, होंडा जैसी कंपनियों की कारों की कीमतें अप्रैल से 4% तक बढ़ सकती हैं। यदि कार खरीदने की योजना है, तो 31 मार्च से पहले बुकिंग कर लें।
- इनएक्टिव मोबाइल नंबर को UPI से लिंक कराएं
यदि आपका बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है, तो 31 मार्च तक अपडेट करवा लें। 1 अप्रैल से ऐसे नंबरों को UPI से हटा दिया जाएगा, जिससे डिजिटल पेमेंट प्रभावित हो सकता है।
- SBI और IDBI की ये डिपॉजिट स्कीम्स बंद हो रही हैं
SBI की ‘अमृत कलश’ और ‘अमृत वृष्टि’ सहित 5 स्पेशल डिपॉजिट स्कीम्स 31 मार्च को बंद हो रही हैं। इसमें ब्याज दर 8.05% तक है। इसी तरह IDBI बैंक की ‘उत्सव डिपॉजिट स्कीम’ भी बंद होगी। इसकी ब्याज दर 7.05% से 8.05% तक है।
- टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट का आखिरी मौका
यदि इनकम टैक्स बचाना चाहते हैं, तो 31 मार्च तक इन योजनाओं में निवेश करें। सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)। नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)। टाइम डिपॉजिट स्कीम। इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS)।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh CBI रेड: महादेव सट्टा ऐप केस में भूपेश, MLA देवेंद्र यादव और 4 IPS के ठिकानों पर छापा, 50 स्थानों पर जांच
- ITR अपडेट करने का आखिरी मौका (ITR-U)
यदि पिछले 2 साल के इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में कोई गलती है, तो 31 मार्च तक ITR-U फॉर्म भरकर सुधार सकते हैं। यह सुविधा फाइनेंस एक्ट 2022 के तहत दी गई है। बता दें कि 31 मार्च 2025 तक इन सभी डेडलाइन्स का ध्यान रखें, नहीं तो निवेश, टैक्स बचत और बैंकिंग सेवाओं में नुकसान हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने प्राचार्य पदोन्नति पर लगाई रोक: 16 अप्रैल तक शासन जारी नहीं कर सकेगा आदेश, अगली सुनवाई में फैसला