मुंह में दवाकर शिकार ले जा रहा था जंगल का राजा, फिर वीडियो बनाने वाले पर पड़ी नजर, देखें क्या हुआ…?
सोशल मीडिया पर जंगल के राजा का एक दिल को थमा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है…जिसमें बब्बर शेर अपने मुंह में शिकार को दवाकर ले जा रहा था…तभी वहां उसका वीडियो बना रहे शख्स पर बब्बर शेर की नजर पड़ती है…फिर शेर शिकार को छोड़ देता है और वीडियो बना रहे शख्स को देखकर जोर से दहाड़ने लगता है…गनीमत रही कि शख्स को कुछ नहीं हुआ…वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ranthamboresome नाम के हैंडल से शेयर किया गया है…देखें वीडियो