हाइलाइट्स
4 आईपीएस अधिकारियों के ठिकानों पर जांच
7 पुलिसकर्मियों के घर भी जांच कर रही टीम
भूपेश के करीबी रहे अफसरों के घर दबिश
Bhupesh Baghel CBI Raid: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार, 26 मार्च को महादेव सट्टा ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर, भिलाई और दुर्ग सहित 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके दो OSD, विधायक देवेंद्र यादव, केपीएस स्कूल के संचालक प्रशांत त्रिपाठी और 4 IPS अधिकारियों सहित 7 पुलिसकर्मियों के घरों और संबंधित प्रॉपर्टीज पर दबिश (Bhupesh Baghel CBI Raid) दी गई।
सीबीआई (Bhupesh Baghel CBI Raid) इन सभी के ठिकानों में दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसी के साथ ही महादेव सट्टा ऐप मामले में पूछताछ भी कर रही है। इस दौरान सूचना मिलते ही भूपेश बघेल के निवास के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और उनके समर्थक भी पहुंच गए। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई है। पुलिस ने भीड़ को तितर-वितर किया है। वहीं राजनीतिक गलियारों में भी सियासी पारा हाई है।
किन-किन के घरों पर हुई CBI की कार्रवाई?
पूर्व CM भूपेश बघेल – रायपुर स्थित निवास पर छापा।
भूपेश बघेल के पूर्व OSD मनीष बंछोर – भिलाई-3 स्थित घर का ताला तोड़कर टीम ने प्रवेश किया।
विधायक देवेंद्र यादव – भिलाई (Bhupesh Baghel CBI Raid) के सेक्टर-5 स्थित घर पर कार्रवाई, परिवार ने विरोध किया।
IPS अधिकारी अभिषेक पल्लव – भिलाई के सेक्टर-9 स्थित घर पर पूछताछ, उन्हें घर में ही रोका गया।
IPS अभिषेक माहेश्वरी – रायपुर स्थित घर सील किया गया, वहां कोई नहीं था।
अन्य IPS अधिकारी – आनंद छाबड़ा, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल के घरों पर छापे।
पुलिसकर्मी संजय ध्रुव, नकुल और सहदेव – नेहरू नगर स्थित घरों पर कार्रवाई।
विधायक देवेंद्र यादव की मां ने किया विरोध
भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर पर CBI (Bhupesh Baghel CBI Raid) की टीम पहुंची तो उनकी मां ने करीब एक घंटे तक एजेंसी को अंदर जाने से रोका। बाद में समझाइश के बाद कार्रवाई जारी रही। बताया जा रहा है कि देवेंद्र यादव इस समय दिल्ली में हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Google launches Gemini 2.5: गूगल ले आया अब तक का सबसे इंटेलीजेंट AI मॉडल, OpenAI और Grok 3 से रहेगा मुकाबला
IPS अभिषेक पल्लव को घर में ही रोका
भिलाई स्थित IPS अभिषेक पल्लव के घर पर CBI (Bhupesh Baghel CBI Raid) टीम ने पूछताछ की। पल्लव ड्यूटी पर जाने वाले थे, लेकिन उन्हें घर में ही रोक लिया गया। इसी तरह, रायपुर में IPS अभिषेक माहेश्वरी के घर को सील कर दिया गया, क्योंकि वहां कोई नहीं था। इसके अलावा रायपुर में हवलदार राधाकांत पांडे और संदीप दीक्षित के घरों पर भी कार्रवाई जारी है। महादेव सट्टा ऐप (Bhupesh Baghel CBI Raid) से जुड़े सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घरों पर भी छापेमारी की गई। इस मामले में CBI की 10 से अधिक टीमें सुबह तड़के रायपुर से निकली थीं। जांच अभी जारी है।
ये खबर भी पढ़ें: Seema Haider और Sachin Meena में हुई अनबन ? बोलीं- क्या सोच कर आई थी, क्या मिल रहा!
IPS पर क्यों हुई कार्रवाई ?

भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुआ घोटाला
- डॉ. आनंद छाबड़ा फिलहाल आईजी ट्रेनिंग हैं। उस समय तत्कालीन आईजी रायपुर और इंटेलिजेंस आईजी थे।
- आरिफ शेख फिलहाल आईजी सीएएफ हैं। उस पिछली सरकार में तत्कालीन रायपुर एसएसपी थे।
- प्रशांत अग्रवाल फिलहाल डीआईजी हैं। तत्कालीन रायपुर एसपी थे।
- डॉ. अभिषेक पल्लव एआईजी हैं। तत्कालीन दुर्ग एसपी थे।
- संजय ध्रुव एडिशनल एसपी दुर्ग हुआ करते थे।
- अभिषेक माहेश्वरी तत्कालीन एडिशनल एसपी रायपुर, क्राइम एएसपी थे।
महादेव सट्टा ऐप केस सीबीआई को सौंपा था
महादेव सट्टा app के मामले पर एसीबी EOW ने FIR दर्ज की थी। सरकार ने इस पूरे मामले को सीबीआई (Bhupesh Baghel CBI Raid) को सौंपा था। सीबीआई ने अब जांच शुरू की है। इसी के चलते पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी रहे अफसरों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है। जहां सीबीआई जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Summer Vacation के लिए बेस्ट हैं 6 मिडी ड्रेसेस