Haryana: बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति की करदी पिटाई, जानिए क्या है पूरा मामला.?
हिसार की बॉक्सर और विश्व चैंपियन स्वीटी बूरा ने 15 मार्च को महिला थाने में अपने पति और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा की पिटाई कर दी। CCTV फुटेज में स्वीटी को दीपक का गला दबाते देखा गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस घटना के बाद दीपक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें स्वीटी के पिता और मामा का नाम भी शामिल है। वहीं, स्वीटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दीपक पर दहेज और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए, जिसमें उन्होंने बताया कि दीपक ने शादी से पहले मर्सिडीज की मांग की थी और उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। अब वह तलाक चाहती हैं और पैसों की मांग भी नहीं कर रही हैं।