हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में पहला स्थान मिला
- राज्य में “निक्षय निरामय छत्तीसगढ़” अभियान की सफलता
- निक्षय मित्रों ने 26039 मरीजों को पोषण सहायता दी
CG TB Free Award: विश्व क्षय दिवस (World TB Day) के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने की। इस आयोजन में भारत के सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के मिशन संचालक, राज्य क्षय अधिकारी और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सलाहकार शामिल हुए।
टीबी मुक्त भारत अभियान (TB Free India Campaign) के तहत 2023 में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत पहल की शुरुआत हुई। इस अभियान के पहले वर्ष में छत्तीसगढ़ की 2260 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया था। वर्ष 2024 में यह संख्या बढ़कर 4102 हो गई।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के अनुपात में प्रथम स्थान
छत्तीसगढ़ को बड़े राज्यों में सर्वाधिक टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के अनुपात में प्रथम स्थान मिला। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के संचालक विजय दयाराम के. को पुरस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नड्डा ने छत्तीसगढ़ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों की दिशा में अनुकरणीय कार्य किए हैं।
“निक्षय निरामय छत्तीसगढ़” अभियान का योगदान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 7 दिसंबर 2024 को “निक्षय निरामय छत्तीसगढ़” 100 दिवसीय अभियान शुरू किया। इस अभियान में उद्योगों, गैर-सरकारी संगठनों और आम जनता की भागीदारी को बढ़ावा दिया गया।
अभियान के तहत निक्षय मित्रों (Nikshay Mitras) की संख्या बढ़कर 13422 हो गई। इन निक्षय मित्रों ने 26039 टीबी मरीजों को पोषण आहार और अतिरिक्त सहायता प्रदान की।
अधिकारियों की सक्रिय भूमिका
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने अभियान के दौरान खोजे गए शंकास्पद मरीजों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
छत्तीसगढ़ राज्य ने टीबी उन्मूलन के लिए ठोस प्रयास किए हैं। राज्य की ग्राम पंचायतें अब स्वास्थ्य जागरूकता और संसाधनों का उपयोग कर टीबी मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
यह भी पढ़ें: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: बस्तर के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री, नक्सल मुद्दे पर होगी समीक्षा बैठक