हाइलाइट्स
-
भोपाल में दो दिन नहीं होगी पानी की सप्लाई
-
अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन बिछाने का काम शुरू
-
भोपाल के 20 % हिस्से को नहीं मिलेगा पानी
Bhopal News: भोपाल में मेट्रो लाइन के अंडरग्राउंड बिछाने के कार्य के चलते पानी और टेलीफोन की लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा। इस कार्य की शुरुआत बुधवार, 26 मार्च से होगी। इसलिए करोंद-अन्ना नगर समेत करीब 50 इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रखी जाएगी। इससे राजधानी के करीब 20 प्रतिशत हिस्से में नियमित पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी।
यहां बता दें मेट्रो की ऑरेंजट लाइन के दूसरे फेज का काम शुरू हो गया है। जिसके तहत अंडरग्राउंड लाइन बिछाई जाएगी।
26-27 मार्च को नहीं होगी वाटर सप्लाई
नगर निगम के अनुसार, जोन-16 और 17 के करोंद, अन्ना नगर समेत 50 से अधिक इलाकों में जल प्रदाय पर असर पड़ेगा। यहां 26 मार्च को पूरे दिन पानी नहीं मिलेगा, जबकि 27 मार्च को काम पूरा होने के बाद पानी की सप्लाई की जा सकती है।
करोंद मंडी के पास होगी पाइप लाइन शिफ्ट
जानकारी के अनुसार करोंद मंडी के पास मेट्रो स्टेशन के कार्य में रुकावट बन रही पानी की पाइप लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। इसलिए बुधवार सुबह 9 बजे से 27 मार्च की सुबह 9 बजे तक 24 घंटे के लिए मेट्रो कॉरपोरेशन शटडाउन लेगा। यदि समय पर काम पूरा नहीं हो सका तो जलप्रदाय लेट भी हो सकता है।
भोपाल के इन इलाकों में पड़ेगा असर
रतन कॉलोनी, कृषक नगर, वकील कॉलोनी, पंचवटी फेस-2, राजवंश, पूजा कॉलोनी, गोया कॉलोनी, राधाकृष्ण कॉलोनी, शिवानी होम्स, शांति नगर, पंचवटी फेस-3, जनता नगर, पारस नगर, मुरली नगर, कपिला नगर, विश्वकर्मा नगर, शिव नगर फेस-1, 2 एवं 3 में जलप्रदाय नहीं होगा।
नीलकंठ कॉलोनी, शहीद कॉलोनी, अन्ना नगर, जैन कॉलोनी, एकता नगर, हाउसिंग बोर्ड आवास, विकास कॉलोनी, अमन कॉलोनी, एहसान नगर, संजय नगर, एमआईजी, विवेकानंद, हाउसिंग पार्क, ब्लू मून कॉलोनी, प्रेम नगर, देवकी नगर, सुंदर नगर, आशियाना, फिजा, नवजीवन कॉलोनी, छोला मंदिर, उड़िया बस्ती, गरीब नगर, कल्याण नगर, प्रीत नगर, भानपुर, अटल नेहरू नगर, चांदबाड़ी, शंकर नगर, नवाब कॉलोनी, नगर निगम कॉलोनी में भी असर रहेगा।
टैंकरों से पहुंचाया जाएगा पानी
दो दिन तक जलप्रदाय नहीं होने के चलते निगम ने टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई करने का निर्णय लिया है। अलग-अलग इलाकों में पानी से भरे टैंकर भेजे जाएंगे।