हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिव महापुराण कथा में भाग लिया
- जशपुर जिले के मधेश्वर महादेव धाम में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा
- पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के लोग भी हुए शामिल
CM Vishnu Deo Sai: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के मायाली स्थित मधेश्वर महादेव धाम में आयोजित शिव महापुराण कथा में भाग लिया। इस 7 दिवसीय कथा का आयोजन विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए किया गया था। मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी कौशल्या साय और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कथा का श्रवण किया।
मुख्यमंत्री ने पंडित प्रदीप मिश्रा को छायाचित्र भेंट किया

पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सुनाई गई शिव महापुराण कथा में एक लाख से अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने पंडित प्रदीप मिश्रा को पुष्पमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया और मधेश्वर महादेव का छायाचित्र भेंट किया। उन्होंने इस कथा को प्रदेशवासियों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बताया।
तीर्थयात्रा योजना का शुभारंभ करने की घोषणा की
मुख्यमंत्री साय ने घोषणा की कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना का शुभारंभ 27 मार्च को किया जाएगा। इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम रामलला दर्शन योजना के तहत अब तक 22,000 से अधिक श्रद्धालु लाभान्वित हो चुके हैं।

हाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के लोग भी हुए शामिल
कथा में पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजातियों के लोग भी शामिल हुए। ग्राम पंडरसिली, बेहेराखार और भितघारा से आए ग्रामीणों ने कहा कि प्रदीप मिश्रा जी के प्रवचन ने उन्हें भक्ति और जीवन की नई दिशा दी।

मुख्यमंत्री साय ने मधेश्वर महादेव धाम को विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग का गौरव बताया। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र कहा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कथा के शेष दो दिनों में अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पावन कथा प्रदेश में आध्यात्मिकता और भक्ति का माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि प्रदीप मिश्रा जैसे संतों के प्रवचन से लोगों को नई प्रेरणा मिलती है।