हाइलाइट्स
-
पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान
-
घर में 3-4 छोरा-छोरी होना चाहिए
-
CG के जशपुर में शिवमहापुराण की कथा
Pandit Pradeep Mishra Katha: छत्तीसगढ़ के जशपुर में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने 2 से ज्यादा बच्चे होने के पक्ष में बयान दिया। उन्होंने शिवमहापुराण की कथा के दौरान कहा कि वे सनातन बंधुओं से निवेदन करते हैं कि घर में कम से कम 3-4 छोरा-छोरी होना चाहिए।
जशपुर में शिवमहापुराण की कथा
पंथ और सनातन धर्म में अंतर
पंडित प्रदीप मिश्रा ने जशपुर में शिवमहापुराण की कथा के चौथे दिन कहा कि पंथ और सनातन धर्म में बहुत अंतर है। पंथ में देवता एक होता है। एक किताब और एक पूजा पद्धति एक होती है। वहीं सनातन धर्म में देवता 33 कोटि हैं, पद्धति भी अलग-अलग हैं। पंथ में एक पुस्तक होती है। सनातन धर्म में अनेक पुस्तकें हैं।
संयुक्त परिवार का महत्व
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि लोग कहते हैं तुम्हारे सनातन धर्म में इतने देवता हैं। हम कहते हैं जिस घर में एक बेटा, एक बहू और परिवार में कम सदस्य रहते हैं ना तो बहू डिप्रेशन में पड़कर एक दिन सुसाइड करके मर जाती है। और जिस घर में 4-5 देवरानियां हों। 3-4 देवर-जेठ हों। बहू को टेंशन आ जाए तो वो दूसरे से कहकर मन हल्का कर लेती है। इसलिए सनातन धर्म में 33 कोटि देवता हैं। हमारा मन हम इन देवताओं के पास जाकर हल्का कर सकते हैं।
धर्मांतरण पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने ये कहा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि कोई तुमसे कहे कि तुम हमारे धर्म में आ जाओ, हमको फॉलो करो तो उनसे कह देना कि हम फॉलो नहीं करते। हम तो फूल से प्यार करते हैं। फूल महादेव के चरणों में समर्पित करते हैं। फॉलो से मतलब नहीं फूल से मतलब रखते हैं।

2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने को समर्थन
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि फिर मेरा निवेदन है। मेरे सनातनियों से, मेरे हिंदू भाई-बहनों से, मेरे सनातन धर्म के सभी भक्तों से निवेदन है कि इसलिए कहते हैं कि घर में कम से कम 2, 3, 4 छोरा-छोरी होना चाहिए।
बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी किसकी ?
इस पर हमसे सवाल किए जाते हैं कि गुरू जी तुमने तो कह दिया कि 3-4 बच्चे होना चाहिए। इनका पेट कौन भरेगा। हम कहते हैं तुम्हारा कौन भर रहा है। जो तुम्हारा भर रहा है वो 4 का और भरेगा। जो 4 का भर रहा है वो 8 का भरेगा। बस इतना याद रखो, सरकारी गोडाउन को भरने की जवाबदारी तुम्हारी है। वेयरहाउस को भरने की जवाबदारी तुम्हारी है। पर किसी के पेट को भरने की जवाबदारी तुम्हारी नहीं, उस देवादिदेव महादेव की है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में करदाताओं को छूट: 31 मार्च तक टैक्स जमा करेंगे तो मिलेगा फायदा, 1 अप्रैल के बाद नहीं मिलेगी कोई भी राहत
पंडित प्रदीप मिश्रा ने पहले भी दिया था ऐसा बयान
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पिछले साल जून में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर में कथा के दौरान कहा था कि चल रही शिव महा पुराण कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि सनातनियों को 4 बच्चे पैदा करना चाहिए। 2 अपने लिए और 2 राष्ट्र के लिए। जब तक कानून नहीं आता तब तक ज्यादा बच्चे पैदा करें।
हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर: रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए सीधी उड़ान; 31 मार्च से नई फ्लाइट, किराया भी हुआ कम
Raipur-Visakhapatnam New Flight: छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बजट एयरलाइन इंडिगो ने रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर रूट पर 31 मार्च से नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, रायपुर से इंदौर, भोपाल और प्रयागराज के लिए भी नई उड़ानें शुरू की जा रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…