रिपोर्ट,अनुराग,श्रीवास्तव, कानपुर
हाइलाइट्स
- भाजपा जिला अध्यक्ष का टूटा पैर, तो अस्पताल को ही बना लिया पार्टी ऑफिस
- सीढ़ियो से गिर जाने के बाद उनके जांघ में फ्रैक्चर
- 14 अप्रैल तक शहर में कार्यक्रम किए जाएंगे
Kanpur News: कानपुर में भाजपा उत्तर जिले की बैठक चर्चा का विषय बनी हुई है, वजह है कि ये बैठक पार्टी कार्यालय में नही बल्कि अस्पताल के वार्ड में आयोजित हुई । भाजपा के नवनियुक्त उत्तर जिलाध्यक्ष ये मीटिंग अस्पताल के बेड पर बैठकर ही ले रहे हैं । इस बैठक में करीब दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बताते चले कि अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर मौजूद पेशेंट केयर वार्ड में भाजपा की होल्डिंग लगाकर बैठक की गई। मानो लग रहा था कि ये अस्पताल नही भाजपा का पार्टी कार्यालय है ।
सीढ़ियो से गिर जाने के बाद उनके जांघ में फ्रैक्चर
दरअसल, भाजपा ने हाल ही में कानपुर उत्तर जिले का जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित को बनाया है। जिलाध्यक्ष बनने के एक दिन बाद ही घर में सीढ़ियो से गिर जाने के बाद उनके जांघ में फ्रैक्चर हो गया। करीब 6 दिन पहले उनका ऑपरेशन किया गया है। तब से वो आर्य नगर स्थित वेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर कानपुर में पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। इसको लेकर जिलाध्यक्ष ने अस्पताल में ही पहली बैठक बुलाई। बैठक के लिए बेड के पीछे भारतीय जनता पार्टी की होर्डिंग भी लगाई गई।
यह भी पढ़ें; Yogi Adityanath Vs Kunal Kamra: कुणाल कामरा के विवादित बयान पर CM योगी का पहला रिएक्शन, कहा कुछ लोग….
डॉक्टर ने कहा है 2 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी कर देंगे
बैठक के दौरान पदाधिकारी कुर्सी की बजाय पेशेंट बेड पर बैठे रहे। इसी पर बैठे हुए उन्होंने बैठक पूरी की। करीब आधे घंटे तक बैठक चली। महिला पदाधिकारियों को तीमारदारों की बेंच पर बैठाया गया। बैठक के बाद जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित से बात की। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन हो गया है। डॉक्टर ने कहा है 2 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी कर देंगे।
14 अप्रैल तक शहर में कार्यक्रम किए जाएंगे
10 दिन घर में बेड रेस्ट करने के लिए डॉक्टर ने कहा है। एक महीने में फिर से अपने पैरों पर चलने में सक्षम हो जाएंगे, 14 अप्रैल तक शहर में कार्यक्रम किए जाएंगे। जिलाध्यक्ष ने अस्पताल में हुई इस मीटिंग पर जवाब देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का ये असीम प्रेम है, मुझे ख़ुशी है कि इस मीटिंग में आया हुआ प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता है । पैर टूटने की वजह से ये मीटिंग अस्पताल में ही लेनी पड़ी ।
UP Fake Primary Teachers: यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद की बड़ी कार्रवाई, कई प्राइमरी टीचर बर्खास्त, आदेश जारी
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राइमरी शिक्षकों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है। करीब 16 फर्जी प्राइमरी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ़ FIR भी दर्ज कराई जा रही है।बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ़ से ये बड़ा एक्शन माना जा रहा है। पढ़ने के लिए क्लिक करें