हाइलाइट्स
- कोंडागांव में आईटी अफसर बनकर 4.38 लाख रुपये की लूट
- हार्डवेयर कारोबारी का पड़ोसी था वारदात का मास्टरमाइंड
- पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
Kondagaon Fake IT Officers Arrested: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 5 शातिर आरोपियों ने खुद को इनकम टैक्स (Income Tax) अफसर बताकर हार्डवेयर व्यापारी के घर 4.38 लाख रुपये की लूट की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनोवा कार और एसयूवी में सवार होकर पहुंचे थे आरोपी

19 मार्च को यह घटना कोंडागांव के बम्हनी गांव में हुई। आरोपी पुलिस लिखी एक इनोवा कार और एसयूवी (SUV) में सवार होकर पहुंचे। उन्होंने व्यापारी अजय मानिकपुरी और उनकी पत्नी तुलेश्वरी को इनकम टैक्स जांच के नाम पर धमकाया।
आरोपी दुकान के काउंटर से 4.38 लाख रुपये जब्त करने के नाम पर ले गए। इसके बाद वे व्यापारी के घर में घुसकर मोबाइल और सीसीटीवी (CCTV) का डीवीआर (DVR) भी ले गए।
पुलिस की तफ्तीश और खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि इस वारदात का मास्टरमाइंड व्यापारी का पड़ोसी साजेंद्र बघेल था। उसने रायपुर के निलंबित सीएएफ (CAF) जवान लेखराम सिन्हा के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी।
साजेंद्र और लेखराम ने अन्य आरोपियों को पैसे का लालच देकर अपने साथ जोड़ा। आरोपियों ने वारदात के लिए बिलासपुर से एक एसयूवी कार किराए पर ली और उस पर पुलिस लिखा।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ाए आरोपी
पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर रायपुर से एक आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने पूरी वारदात का खुलासा किया। पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई रकम, इनोवा कार और एसयूवी को जब्त कर लिया।
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
यह भी पढ़ें: CG उच्च शिक्षा विभाग घोटाला: 18 लाख का गबन करने वाला बाबू भोपाल में पकड़ाया, रिश्तेदारों के खातों में डाले थे पैसे