हाइलाइट्स
-
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के सामने ऊर्जा मंत्री का छलका दर्द
-
बोले- ग्वालियर-चंबल अंचल को उम्मीदों के अनुसार उद्याेग नहीं मिले
-
मप्र की स्थापना के समय ग्वालियर नंबर1 उद्योग नगरी थी
Jyotiraditya Scindia: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सोमवार का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने मोहन सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का दर्द छलक गया।
विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर-चंबल में औद्योगिक विकास की धीमी गति को लेकर मंच से ही ऊर्जा मंत्री ने कहा कि महाराज ग्वालियर-चंबल के विकास के लिए आपके दरवाजे पर बैठना पड़ा तो बैठ जाऊंगा। आपसे निवेदन है ग्वालियर विकास के लिए आपको सीमा भी लांघना पड़े तो लांघ जाइए। आप प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव और केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलिए और उद्योग लेकर आइए।

मंत्री तोमर ने कहा कि जब मध्यप्रदेश का गठन(1 नवंबर 1956) हुआ था, तब ग्वालियर उद्योगिक नगरी कहलाती थी। इंदौर, भोपाल और जबलपुर जैसे शहरों से ग्वालियर काफी आगे था। आपसे (सिंधिया) अनुरोध है कि ग्वालियर में पुन: उद्योग स्थापित करवा कर इसे उद्योग नगरी बनाने बनवाएं। ग्वालियर को जितने उद्योग मिलना चाहिए वो नहीं मिले।
महाराज ग्वालियर में उद्योग लाने ही होंगे…
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर को पुराने समय में औद्योगिक नगरी बताते हुए कहा कि आज ग्वालियर-चंबल में उद्योग की लगाने की चाल बेहद धीमी है। ग्वालियर को जितने उद्योग मिलने चाहिए थे उतने नहीं मिल रहे हैं। इसके लिए महाराज आप आगे कदम बढ़ाएगा। यदि जरूरत पड़े तो प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात कीजिए और जरूरत पड़े तो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलिए और कोई सीमा लांघना पड़े तो लांघ जाएं। ग्वालियर को उद्योग दिलाएं, क्योंकि कोई शहर तभी खुशहाल होता है जब वहां रोजगार होता है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं आपके दरवाजे पर भी बैठ जाऊंगा, लेकिन आपको यहां उद्योग लाना ही होंगे।
ये भी पढ़ें: संस्कार क्षरण से बढ़ा लव-जिहाद: मध्य भारत प्रांत संघचालक बोले-बच्चों को संस्कारित किया जाए तो समाज ठीक से चलेगा
‘ग्वालियर को जितने उद्योग मिलना चाहिए वो नहीं मिले’
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि 1 नवंबर 1956 को जब मध्य प्रदेश का गठन हुआ था उस समय ग्वालियर मध्य प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, भोपाल जैसे शहरों से काफी आगे था, तब ग्वालियर नंबर एक था। उस दौर में सिमको, रेशम मिल, कांच मिल, जेसी मिल सहित अन्य इंडस्ट्री के चलते ग्वालियर औद्योगिक नगरी कहलाती थी। उस समय बहुत अच्छी सीवर लाइन डली हुई थी। मंत्री तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से ग्वालियर में पुनः उद्योग स्थापित करवा कर इसे उद्योग नगरी बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने ये भी कहा कि ग्वालियर को जितने उद्योग मिलना चाहिए वो नहीं मिले।
MPPSC FSO Bharti 2025: खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर बंपर भर्ती, 1,14,800 तक मिलेगी सैलरी, जानें पूरी डिटेल
MPPSC FSO Bharti 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवदेन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगी। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एमपीपीएससी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 120 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 28 मार्च 2025 से अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2025 तक निर्धारित की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…