रिपोर्ट, आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- बेसिक शिक्षा शिक्षा परिषद की बड़ी कार्रवाई
- 15 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई
- अभी 600 शिक्षकों की सत्यापन रिपोर्ट आनी बाकी
UP Fake Primary Teachers: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राइमरी शिक्षकों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है। करीब 16 फर्जी प्राइमरी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ़ FIR भी दर्ज कराई जा रही है।बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ़ से ये बड़ा एक्शन माना जा रहा है।
15 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी
जानकारी के मुताबिक. यूपी के सीतापुर में 15 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है, बताया जा रहा है कि इन सभी शिक्षकों ने फर्जी प्रमाण पत्र देकर नौकरी पाई थी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 12460 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 1100 शिक्षकों की तैनाती की गई थी। सत्यापन प्रक्रिया के दौरान 500 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें 15 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं। अभी भी 600 शिक्षकों का सत्यापन शेष है, जिससे फर्जीवाड़े के और मामले सामने आने की आशंका जताई जा रही है।
अभी 600 शिक्षकों की सत्यापन रिपोर्ट आनी बाकी
पकड़े गए अधिकांश शिक्षक दूसरे जनपदों के निवासी हैं, जिनके खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यह मामला उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती से जुड़ा है, जिसमें 12460 पदों पर नियुक्तियां होनी थीं। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं। BSA ने आगे कहा कि जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही फर्जी शिक्षकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अभी 600 शिक्षकों की सत्यापन रिपोर्ट आनी बाकी है।
पहले भी सामने आ चुका है फर्जीवाड़ा
गौरतलब है कि 8 साल पहले भी एसटीएफ ने प्रदेश में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों की जांच की थी। उस समय जिले में 28 शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी करते पाए गए थे, जिन्हें पूर्व में बर्खास्त किया जा चुका है।
Auraiya Murder Mystery: फिर सौरभ हत्याकांड जैसी घटना, शादी के 15 दिन बाद पत्नी और प्रेमी ने मिलकर कर दी पति की हत्या
शादी के महज 15 दिन बाद एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सामने आया है, जहाँ 24 वर्षीय दिलीप कुमार (मैनपुरी निवासी) को उसकी पत्नी प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग ने भाड़े के हत्यारों से गोली मरवाकर मार डाला। पढ़ने के लिए क्लिक करें