हाइलाइट्स
सीमा पर मुठभेड़ के बाद गोला-बारूद बरामद
दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर क्रॉस फायरिंग जारी
कुछ महीनों में बड़े ऑपरेशन पुलिस ने किए हैं
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में आज 25 मार्च सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों (CG Naxal Encounter) के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन में अब तक तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है, जबकि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों की एक टीम नक्सल (CG Naxal Encounter) विरोधी अभियान के तहत इस इलाके में रेड पर निकली थी। सुबह करीब 8 बजे से दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जो अभी भी जारी है। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने नक्सलियों पर मजबूत कार्रवाई करते हुए उन्हें पीछे धकेल दिया।
इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है। संदिग्ध नक्सली (CG Naxal Encounter) गतिविधियों की जांच की जा रही है और अधिक हथियारों व विस्फोटकों की तलाश जारी है। अभी तक सुरक्षाबलों के किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है।
नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर (CG Naxal Encounter) जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले कुछ महीनों में कई बड़े ऑपरेशन में नक्सली ठिकानों को ध्वस्त किया गया है और कई नक्सली हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें: RTE प्रवेश प्रक्रिया: प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क एडमिशन के लिए 31 मार्च तक आवेदन, जानें पूरी प्रोसेस कब क्या होगा?
नक्सल मुठभेड़ पर क्या बोले अरुण साव
डिप्टी CM अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। दंतेवाड़ा नक्सल (CG Naxal Encounter) मुठभेड़ पर अरुण साव ने कहा दंतेवाड़ा नक्सल मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने नक्सलमुक्त करने का वादा किया है। अमित शाह का संकल्प नक्सलवाद खत्म करना है। वीर जवान बहादुरी से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं। बैलाडीला की पहाड़ियों में बड़ी सफलता जवानों को मिली है। दंतेवाड़ा मुठभेड़ की सफलता पर जवानों को बधाई भी उन्होंने दी है। उन्होंने कहा बस्तर की तरक्की के लिए नक्सवाद का खात्मा जरूरी है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश में बारिश से राहत, अगले पांच दिनों में बढ़ेगा दिन और रात का पारा, जानें आज कैसा रहेगा वेदर