रिपोर्ट, आलोक, राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- अनुदेशक की भर्ती निकली थी, जिसमें 2406 पदों पर भर्ती होनी
- (UPSSSC) कार्यालय में 150 से अधिक अभ्यर्थी एकत्र हुए और प्रदर्शन
- परीक्षा संपन्न हो गई है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो गया है, लेकिन इसके बाद भी परिणाम नहीं घोषित
UPSSSC: उत्तर प्रदेश में आरटीआई अनुदेशक भर्ती का परिणाम न घोषित होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार की सुबह लखनऊ स्थित यूपीएसएसएससी के दफ्तर का घेराव किया गया। बताया जा रहा है कि पीईटी 2021 में आरटीआई अनुदेशक की भर्ती निकली थी, जिसमें 2406 पदों पर भर्ती होनी थी।
पुलिस के अफसर अभ्यर्थियों को मनाने में जुटे
परीक्षा संपन्न होने और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बावजूद अभी तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है। इस मामले में 150 से ज्यादा अभ्यर्थी विभूतिखंड के पीआईसी-यूपी भवन स्थित यूपीएसएसएससी के कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और पुलिस के अफसर अभ्यर्थियों को मनाने में जुटे थे।
कार्यालय में 150 से अधिक अभ्यर्थी एकत्र हुए और प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) कार्यालय में 150 से अधिक अभ्यर्थी एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। ये अभ्यर्थी आरटीआई अनुदेशक भर्ती 2021 के परिणाम की घोषणा की मांग कर रहे थे, जिसमें 2406 पदों पर भर्ती होनी थी।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो गया है, लेकिन इसके बाद भी परिणाम नहीं घोषित
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा संपन्न हो गई है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो गया है, लेकिन इसके बाद भी परिणाम नहीं घोषित किया जा रहा है। इस मामले में अधिकारी अभ्यर्थियों से बात करके उन्हें शांत करने का प्रयास कर रहे हैं और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
देश में सांसदों की सैलरी बढ़ी: जानें अब कितना मिलेगा वेतन, पूर्व सांसदों की पेंशन भी बढ़ाई
देश में अब सांसदों को 1 लाख 24 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। केंद्र सरकार ने सांसदों की सैलरी 24 प्रतिशत बढ़ा दी है। सैलरी में बढ़ोतरी कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स के आधार पर हुई है। बढ़ी हुई सैलरी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी। इसके अलावा केंद्र सरकार ने पूर्व सांसदों की पेंशन भी बढ़ाई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें