CG 5th Board Exam: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला के सुगाआमा प्राथमिक स्कूल में 5वीं कक्षा की परीक्षा में छात्र की जगह अंशकालिक स्वीपर ने परीक्षा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
परीक्षा हॉल में स्वीपर ने दिया हिंदी का पेपर
यह बड़ी लापरवाही सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला के आश्रित ग्राम सुगाआमा शासकीय प्राथमिक शाला में पांचवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान सामने आई है। यहां हिंदी विषय की परीक्षा में विद्यार्थी की जगह एक अंशकालिक स्वीपर ने परीक्षा दी।
शिक्षा विभाग में हड़कंप
यह परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा हॉल में स्वीपर द्वारा पेपर देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इस गंभीर मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अशोक सिंह ने संज्ञान लेते हुए कहा कि लापरवाह परीक्षा केंद्र अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक अंशकालिक स्वीपर परीक्षा हॉल में बैठकर परीक्षा दे रहा है। यह गंभीर मामला न केवल शिक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है, बल्कि परीक्षा प्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अशोक सिंह ने कहा कि जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले परीक्षा केंद्र अध्यक्ष और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।