CG Police Transfer Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने प्रशासनिक सुधार और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से 86 पुलिसकर्मियों के तबादले (CG Police Transfer) का आदेश जारी किया है। इस सूची में TI, ASI, प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के पुलिसकर्मी शामिल हैं।
पुलिस विभाग में बदलाव, देखें पूरी सूची
इस तबादले में यातायात प्रभारी समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किए गए हैं, जिससे पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने की कोशिश की गई है। जारी आदेश के मुताबिक, 86 पुलिसकर्मियों में 4 निरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक (ASI), 10 प्रधान आरक्षक और 66 आरक्षकों के नाम शामिल हैं।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस विभाग में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन्हें अब औपचारिक रूप दिया गया है। स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों की पूरी सूची प्रशासन द्वारा जारी की गई है। देखिए आदेश की पूरी जानकारी नीचे…
पुलिस ट्रांसफर ऑर्डर
ये भी पढ़ें: IPS Transfer: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़े तबादले, 2 DCP और 2 ACP का ट्रांसफर, रवीना त्यागी को मिली नई जिम्मेदारी