हाइलाइट्स
- बरेली की गैस एजेंसी में सिलेंडर फटने से धमाका
- आग लगने से मजदूरों में भगदड़ मच गई
- मौके पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया
Bareilly Gas Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव मांगनापुर में रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सोमवार 24 मार्च दोपहर करीब डेढ़ बजे सिलेंडर फटने से आग लग गई।
आग की लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। सिलेंडर फटने से एक के बाद एक कई धमाके हुए, जिस वजह से पूरा इलाका दहल गया। धमाके होने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची।
500 मीटर दूर खेत में गिरे टुकड़े
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सभी सिलेंडर फट चुके थे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना इतनी भयंकर थी कि धमाकों के साथ फटे सिलेंडर के टुकड़े 500 मीटर तक जाकर खेतों में गिर गए, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल बना गया।
ट्रक के केबिन में लगी थी आग
जानकारी के अनुसार, सोमवार 24 मार्च को सिलेंडरों से भरा एक ट्रक गोदाम के पास खड़ा था। अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई, जिससे पहले उसमें रखा एक सिलेंडर फटा। इसके बाद एक-एक कर के सारे सिलेंडर आग की चपेट में आने लगे जिससे और धमाके हुए। इस वजह से गैस एजेंसी गोदाम में भी आग लग गई।
लगातार धमाके हुए
सिलेंडर फटने से लगातार धमाके होते रहे, जिससे गांव रजऊ परसपुर में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर जब गांव से बाहर पहुंचे, तो उन्हें यह जानकारी मिली कि गैस गोदाम में धमाके हो रहे हैं।
मोबाइल से बनाया वीडियो
ग्रामीणों ने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया। जिस गैस एजेंसी गोदाम में आग लगी, वे सोमवार को बंद था। गोदाम पर केवल चौकीदार और ट्रक चालक मौजूद थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। इसके अलावा, गोदाम आबादी से काफी दूर स्थित था, जिससे जानहानि को कोई नुकसान नहीं हुआ। जैसे ही सूचना मिली, शहर से अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
UP में समलैंगिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने वालों का पर्दाफाश: इंटरव्यू लेकर बुलाते थे घर, तीन गिरफ्तार
Noida Homosexual Blackmailing Case: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां समलैंगिक युवाओं के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई जारी कर दी है। पढ़ने के लिए क्लिक करें