आम आदमी पार्टी ने सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया. विधायकों ने महिला सम्मान योजना लागू करने की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने किया. विधायक हाथों में पोस्टर लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे थे. पोस्टर पर लिखा था महिलाओं को 2500 रुपये कब मिलेंगे. आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर महिला सम्मान योजना पर बात भी की.