फिल्म ‘सिकंदर’ की को-स्टार रश्मिका मंदाना से 31 साल बड़े हैं सलमान खान, उम्र के अंतर पर क्या बोले सुनिए…?
अपनी आने वाली फिल्म सिंकदर को लेकर चर्चाओं में हैं सलमान खान…हाल ही में ‘सिकंदर’ का 23 मार्च को ट्रेलर लॉन्च हुआ, इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पहुंची साथ नजर आई…वहीं किसी शख्स ने सलमान से रश्मिका के बीच 31 साल के अंतर पर सवाल किया तो एक्टर ने बोलती बंद कर दी…उन्होंने कहा- रश्मिका और मेरे बीच 31 साल का अंतर है। अगर अभिनेत्री और उनके पिता को कोई समस्या नहीं है, तो आपको क्यों समस्या है?… सुनिए कैसे ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी सलमान खान ने…