हाइलाइट्स
- केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक ली
- 24 मार्च को मुरार गर्ल्स कॉलेज में करेंगे नए भवनों का लोकार्पण
- सिंधिया 25 मार्च को दोपहर दिल्ली रवाना होंगे
Jyotiraditya Scindia: केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिनी दौरे पर रविवार रात ग्वालियर पहुंचे। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में हमारा प्रदेश और ग्वालियर लगातार विकास और प्रगति कर रहा है। ग्वालियर का विकास और प्रगति इसी तरह बढ़ती जाएगी। सिंधिया ने प्रदेश के नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम पर भी बयान दिया।
सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल अंचल को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए उद्योग की सौगात को लेकर कहा कि मैंने सदैव कहा है कि हमारी इंवेस्टर मीट के आधार पर हमारा प्रदेश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस बार भिंड में जो भूमिपूजन किया गया है उसी तारतम्य का एक अंग है। मैं बधाई देना चाहता हूं मुख्यमंत्री जी को हर एक संभाग को आगे बढ़ा रहे हैं।
मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के नाम को लेकर हो रही देरी पर सिंधिया ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के लिए जो प्रक्रिया है उसी प्रक्रिया के आधार पर एक-एक राज्य के प्रदेश अध्यक्ष घोषित हो रहे हैं। उसी प्रक्रिया के तहत मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष का नाम सामने आएगा।
GDCA और CDCA की बैठक ली
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया रेलवे स्टेशन से सीधे एमआईटीएस पहुंचे और GDCA (ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन) और CDCA ( चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन) के पदाधिकारियों की वार्षिक बैठक ली। इस सम्मलित बैठक में सिंधिया ने कई सुझाव दिए।
लोकार्पण और वार्षिकोत्सव
सिंधिया 24 मार्च को सुबह 10 बजे, मुरार स्थित विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ललितकला संकाय भवन, पुस्तकालय भवन और विज्ञान भवन प्रथम तल का लोकार्पण करेंगे। यह भवन विश्व बैंक परियोजना के तहत राज्य सरकार द्वारा लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए हैं।
इसके बाद वह VRG कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे, जहां वह विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद भारत सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय विधायक डॉ. सतीश सिकरवार और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: भोपाल में 31 मार्च तक जमा करें प्रॉपर्टी टैक्स: सरचार्ज में मिलेगी 50% की छूट, छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे ऑफिस
होली मिलन समारोह में होंगे शामिल
VRG कॉलेज के कार्यक्रम के बाद सिंधिया भितरवार में एक विद्युत सब-स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह ग्वालियर लौटकर कोटेश्वर पैलेस गार्डन में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद जयविलास पैलेस में स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
प्रवास के तीसरे और अंतिम दिन मंगलवार को सिंधिया सुबह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:35 बजे इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
MP IPS Transfer: मध्यप्रदेश में 15 आईपीएस इधर से उधर, देशमुख प्रभारी DG लोकायुक्त और राकेश गुप्ता नए खेल संचालक बने
MP IPS Transfer: मध्यप्रदेश शासन ने रविवार को पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की है। यहां 15 सीनियर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। सीनियर आईपीएस योगेश देशमुख को प्रभारी डीजी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन की जिम्मेदारी दी गई, वहीं 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश गुप्ता (ADG) काे नया खेल संचालक बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…