हाइलाइट्स
- CM योगी 23 मार्च को कानपुर दौरा
- परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे
- बिठूर महोत्सव में भी होंगे शामिल
रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव
CM Yogi Kanpur visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 23 मार्च को कानपुर के दौरे पर हैं। सीएम योगी का कानपुर शहर को दौरा 4 घंटे का होने वाला है। जिस दौरान वे शहर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। सीएम योगी शहर के विकास की योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा के साथ बिठूर घाट पर आयोजित बिठूर महोत्सव में शामिल होकर उसके समापन के साथ दौरे का अंत करेंगे।
सीएम योगी मेट्रो के विकासीकरण के साथ ही चुन्नीगंज कन्वेंशन सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे। योगी आदित्यनाथ के कानपुर दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारीयों ने तमाम व्यवस्थाओं की सख्त चाक-चौबंद कर दी है।
हेलीकॉप्टर से आएंगे CM योगी
रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से कानपुर में लैंड करेंगे। उनके विभिन्न कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए, नगर निगम ने उनके रूट को साफ और स्वच्छ रखने के लिए 320 सफाई कर्मियों को तैनात किया है। कानपुर पुलिस लाइन से लेकर गंगा घाट बिठूर तक की सड़कों की सफाई कर दी गई है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 11 बजे पुलिस लाइन में उतरेंगे। उसके बाद सबसे पहले चुन्नी गंज क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे और कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे। इसके बाद, वे दोपहर 12 बजे से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ एक सामूहिक बैठक में शामिल होंगे। जिसमें शहर की समस्याओं, राजनीतिक मुद्दों और कानून व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी।
सीएम योगी होंगे बिठूर महोत्सव में शामिल
यह बैठक लगभग दो घंटों तक सरसैया घाट के नवीन सभागार में चलेगी। इसके बाद, मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के माध्यम से बिठूर महोत्सव में शामिल होने पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 3.30 बजे तक महोत्सव में मौजूद कलाकारों से मुलाकात करेंगे और उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद शहर से विदाई लेंगे।
इन कार्यों के दौरान, मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में बन रहे सुइट्स की प्रगति पर भी नजर डालेंगे। मंधना और अनवरगंज एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ-साथ शहर की प्रमुख रेलवे क्रॉसिंग्स, जहां यातायात प्रभावित होता है, पर भी ध्यान देंगे। इन समस्याओं से आम जनता को राहत दिलाने के लिए अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके अलावा, इस दौरे का एक अहम हिस्सा उन्नाव के परियर से गंगा पुल जोड़ने पर भी चर्चा करना रहेगा।
कई योजनाओं पर सीएम योगी की लगेगी मुहर
शहर में कई ऐसी अधूरी योजनाएं है जो सीएम योगी के कानपुर दौरे के बाद तेजी पकड़ती नजर आ सकती हैं। सीएम योगी के इस दौरे को राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है, क्योंकि हाल ही में जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई थी, जिसके तहत उनसे मुलाकात भी तय है। इस दौरे के दौरान, जिन चेहरों को जिलाध्यक्ष पद से हटाया गया है, उनके भीतर होने वाले विरोध और आपसी विवादों को सुलझाने की कोशिश भी सीएम योगी द्वारा की जा सकती है।
विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज, हांथी को मिला हाथ का साथ, इतनी सीटों पर लड़ेंगी दोनों पार्टियां
Up Chunav 2027: उत्तर प्रदेश में भाजपा को चुनौती देने के लिए विपक्षी एकजुटता की कोशिशों के बीच कांग्रेस नेता तनुज पुनिया ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बसपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार है। पढ़ने के लिए क्लिक करें