CG Ganja Taskar: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव की संपत्ति को पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। मुंबई के सफेमा (SAFEMA) कोर्ट के आदेश पर उनके मकान और पांच वाहन समेत कुल 1.5 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया गया है।
इसके साथ ही रायपुर पुलिस भी गांजा और ड्रग्स तस्करी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले में की गई है, जिसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
हीराधर यादव की संपत्ति फ्रीज
जशपुर पुलिस ने मुंबई के सफेमा कोर्ट के आदेश पर गांजा तस्कर हीराधर यादव की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। इसमें उनका मकान और पांच वाहन शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए है। यह कार्रवाई पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बनी हुई है।
रायपुर पुलिस की सक्रियता
रायपुर पुलिस भी गांजा और ड्रग्स तस्करी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। पिट एनडीपीएस (PIT-NDPS) के तहत कई आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है और आधा दर्जन से अधिक लोगों की संपत्ति की जांच शुरू की गई है। पुलिस ने कई मामलों को सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।
शिक्षक की मृत्यु के बाद रिश्वत मांगने पर BEO हटाए गए, क्लर्क निलंबित
बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक में एक शिक्षक की मृत्यु के बाद उनके वेतन और अन्य स्वत्वों को निकालने के लिए बीईओ और क्लर्क ने 1.34 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। शिक्षक की पत्नी ने कलेक्टर को शिकायत की, जिसके बाद जांच शुरू हुई।
जांच में आरोप सही पाए जाने पर बीईओ को पद से हटाकर विभागीय जांच के आदेश दिए गए और क्लर्क को निलंबित कर दिया गया। यह मामला शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की गंभीरता को उजागर करता है। पढ़ें पूरी खबर