हाइलाइट्स
- AIIMS के डॉ. जेपी शर्मा को हार्ट अटैक
- हालत नाजुक होने पर चेन्नई भेजा
- हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए पीएम श्री एंबुलेंस से रवाना
AIIMS Doctor JP Sharma: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एम्स के डॉक्टर जेपी शर्मा को हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए पीएमश्री एयर एंबुलेंस योजना से चेन्नई भेजा गया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
यहां बता दें, AIIMS के डॉक्टर जेपी शर्मा को हार्ट अटैक आने से उनकी हालत काफी खराब हो गई। डॉक्टरों ने हार्ट ट्रांसप्लांट की अंतिम विकल्प बताया था।
AIIMS भोपाल में प्राध्यापक के पद पर पदस्थ प्रो. (डॉ.) जेपी शर्मा को गंभीर अवस्था में हार्ट ट्रांसप्लांट हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान अंतर्गत 'पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा' के माध्यम से चेन्नई भेजा जा रहा है। वह अति गंभीर स्थिति में कन्जेस्टिव कॉर्डियक फेलियर से पीड़ित हैं जिसमें… pic.twitter.com/9dMkzSQDku
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 22, 2025
ये भी पढ़ें: इंदौर बाल सुधार गृह में हड़कंप: दीवार का रोशनदान तोड़कर तीन अपचारी बच्चे हुए फरार, इन पर हत्या-रेप के केस
मुख्यमंत्री ने X पोस्ट पर यह लिखा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल साइट X पर लिखा कि एम्स भोपाल में प्राध्यापक के पद पर पदस्थ प्रो. (डॉ.) जेपी शर्मा को गंभीर अवस्था में हार्ट ट्रांसप्लांट हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान अंतर्गत ‘पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा’ के माध्यम से चेन्नई भेजा जा रहा है। वह अति गंभीर स्थिति में कन्जेस्टिव कॉर्डियक फेलियर से पीड़ित हैं जिसमें हार्ट ट्रांसप्लांट ही अंतिम विकल्प है। डॉ. शर्मा की स्थिति संज्ञान में आते ही, मैंने तत्काल प्रभाव से उन्हें भोपाल से चेन्नई ले जाने हेतु ‘पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। हम प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की सेवा के लिए तत्पर हैं और मुझे संतोष है कि ‘पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ ऐसी गंभीर स्थितियों में देवदूत सिद्ध हो रही है, गंभीर मरीजों के लिए संकट मोचक बन रही है। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि डॉ. शर्मा को शीघ्र उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
मुख्यमंत्री ने दिया विदेश यात्राओं का हिसाब: CM मोहन यादव की 2 यात्राओं पर खर्च हुए इतने करोड़, लिखित में दिया जवाब
CM Mohan Yadav Foreign Visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दो विदेश यात्राओं पर 18 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च आया है। यह जानकारी सीएम ने लिखित में शुक्रवार को विधानसभा में दी। कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने सीएम के फॉरेन टूर को लेकर सवाल पूछा था। यहां बता दें, मुख्यमंत्री खुद, उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…