हाइलाइट्स
- धमतरी में 20 लाख की लूट
- व्यापारी से मारपीट कर बदमाश फरार
- धमतरी की अर्जुनी पुलिस जांच में जुटी
Dhamtari Loot Case: धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में 20 लाख रुपये की लूट की बड़ी वारदात हुई है। पोटिया डीह गांव के पास तीन कार सवार बदमाशों ने व्यापारी की कार को पीछे से टक्कर मारी। बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर कार में रखे 20 लाख रुपये लूट लिए। व्यापारी इस रकम को लेकर घर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें: जगदलपुर में शिव मंदिर पर चला बुलडोजर: निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए की कार्रवाई, स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम

घटना के तुरंत बाद व्यापारी ने पुलिस को दी सूचना
घटना के तुरंत बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों ने वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। व्यापारी की कार को रोकने के लिए जानबूझकर टक्कर मारी गई। इसके बाद, बदमाशों ने उसे धमकाकर रकम छीन ली।
पुलिस ने तलाशी अभियान की शुरू

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज और व्यापारी के बयान के आधार पर सुराग जुटाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि व्यापारी धान का व्यापार करते हैं और लूट के समय बड़ी रकम लेकर घर लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला: शिक्षा विभाग में जूनियर को चार्ज देने को ठहराया गलत, DEO के आदेश को किया निरस्त