रिपोर्ट, आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ विजलेंस जांच शुरू
- आय से अधिक संपत्ति का है मामला
- प्रयागराज ने सभी उप निबंधन कार्यालय को निर्देशित किया
Bsp Mla Umeshankar Singh: यूपी के रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में विजलेंस जांच शुरू हो गई है। सतर्कता ने विधायक उनकी पत्नी बेटा और बेटी के नाम खरीदी गईं जमीन मकान फ्लैट व्यवसायिक और कृषि जमीन की जानकारी मांगी है। जांच अधिकारी का नाम पद और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
आय से अधिक संपत्ति का है मामला
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ विजलेंस (सतर्कता ) जांच शुरू हो गई है। सतर्कता विभाग ने महानिरीक्षक प्रयागराज को पत्र लिखकर विधायक, उनकी पत्नी, बेटा और बेटी के नाम खरीदी गईं जमीन, मकान, फ्लैट, व्यवसायिक और कृषि जमीन की जानकारी मांगी है। जांच अधिकारी का नाम, पद और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें; Pilibhit SDM Transfer : पीलीभीत में बड़ा फेरबदल, जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी और एसडीएम के तबादले
प्रयागराज ने सभी उप निबंधन कार्यालय को निर्देशित किया
महानिरीक्षक प्रयागराज ने सभी उप निबंधन कार्यालय को निर्देशित किया है कि उमाशंकर सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, बेटी यामिनी व बेटे युकेश के नाम से प्रदेश में खरीदी गई जमीन, मकान, फ्लैट या अन्य प्रकार की संपत्तियों की जानकारी सतर्कता विभाग को उपलब्ध कराए। शासन ने इस संबंध में स्थानीय स्तर पर भी सतर्कता विभाग को निर्देश दिया है, ताकि आसानी से संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा सके। बनारस में सभी उप निबंधन कार्यालय (रजिस्ट्री कार्यालय) ने संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है।
Saharanpur Murder: भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारी, तीन की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि इस वारदात को घर के अंदर ही अंजाम दिया गया। पुलिस ने वह हथियार बरामद कर लिया है जिससे गोली मारी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि गोली लगने से दो बच्चों की मौत हो गई है। बाकी घायलों को उपचार के लिए भिजवाया गया है। मामले की घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पढ़ने के लिए क्लिक करें