High Cholesterol Skin Symptoms: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनहेल्दी खानपान की वजह से हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या आम होती जा रही है। हाई कोलेस्ट्रॉल का असर सिर्फ दिल पर ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा पर भी दिख सकता है। अगर समय रहते इन संकेतों को नहीं पहचाना गया, तो यह सेहत से जुड़ी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है।
High Cholesterol Skin Symptoms: जो आपकी त्वचा पर दिख सकते हैं
अगर आपकी त्वचा में कुछ अजीब बदलाव नजर आ रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें! यह संकेत हो सकते हैं कि आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। आइए जानते हैं वे 5 लक्षण जो आपकी त्वचा पर कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का इशारा करते हैं।
आंखों के पास पीले धब्बे (High Cholesterol Skin Symptoms)
अगर आपकी आंखों के आसपास या पलकों पर पीले रंग के छोटे-छोटे धब्बे दिख रहे हैं, तो यह एक गंभीर संकेत हो सकता है। इसे जैंथेलाजमा कहा जाता है, जो दर्शाता है कि आपके खून में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ गया है।
हाथों-पैरों पर मोम जैसी गांठ
अगर आपकी त्वचा पर छोटी-छोटी पीली या मोम गांठ उभर रही हैं, तो यह हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है। इसे जैंथोमा कहा जाता है, जो शरीर में एक्स्ट्रा फैट जमा होने की वजह से बनता है।
त्वचा में जलन और खुजली (High Cholesterol Skin Symptoms)
अगर आपको बिना किसी खास वजह के त्वचा में जलन, खुजली या लालपन महसूस हो रहा है, तो यह आपके शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) के बढ़ने का संकेत हो सकता है। हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण ब्लड फ्लो में रुकावट आती है, जिससे स्किन सेल्स तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंचती और त्वचा में जलन होने लगती है।
नाखूनों और त्वचा का रंग फीका पड़ना
अगर आपके नाखूनों का रंग हल्का पीला या नीला पड़ने लगा है, तो यह भी हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है। खराब ब्लड सर्कुलेशन के कारण नाखून और त्वचा को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता, जिससे वे कमजोर और फीके पड़ने लगते हैं।
घाव जल्दी न भरना
क्या आपके पैरों में हमेशा ठंडक बनी रहती है या किसी भी छोटे घाव को ठीक होने में ज़्यादा समय लग रहा है? यह संकेत हो सकता है कि हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो रहा है। जब नसों में प्लाक जमा हो जाता है, तो ब्लड फ्लो कम हो जाता है, जिससे पैरों और हाथों में ठंडापन महसूस होता है और चोट या घाव जल्दी नहीं भरते।
भारत में वजन घटाने की पहली दवा लॉन्च: ओबेसिटी के साथ-साथ टाइप-2 डायबिटीज में भी असरदार
Mounjaro Obesity And Diabetes Medicine: भारत में मोटापे और मधुमेह यानी डायबिटीज से परेशान लोगों को अब फिक्र करने की जरूरत नहीं है। भारत में एक ऐसी दवा लॉन्च की गई है जो इन दोनों समस्याओं से राहत पाने में मदद कर सकती है। भारत में मधुमेह और मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन अब एक नई दवा ने उम्मीद की किरण जगाई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..