चैत्र नवरात्रि से पहले घर से बाहर कर दें ये 6 चीजें
30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कुछ चीजों को चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से बाहर निकाल देना चाहिए।
खंडित मूर्तियों को घर से बाहर कर दें, चाहे वह मूर्तियां देवी-देवताओं की हों या फिर कोई शो पीस। खंडित वस्तु को घर में रखने से ग्रह दोष लगता है।
तामसिक वस्तुएं जैसे शराब, प्याज, लहसुन, मांसाहारी भोजन आदि घर में है तो उसे निकाल दें।
रसोई में कोई भी खराब चीजें या खाना आदि रखा है तो उसे तुरंत बाहर निकाल दें।
घर में रखे फटे-पुराने कपड़े और जूते-चप्पलों को घर से बाहर निकाल दें। इस तरह की चीजें नकारात्मकता बढ़ाती हैं।
चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से कबाड़ हटा दें। घर में कबाड़ होना राहु के दुष्प्रभाव को बढ़ाता है।
वास्तु में कहा गया है कि बंद घड़ी दुर्भाग्य का सूचक है। ऐसे में नवरात्रि में मां के आगमन से पहले बंद या खराब घड़ी को भी बाहर निकाल दें।