गर्मियों में ऐसे करें शरीर में पानी की कमी पूरी

सुबह पानी पीकर दिन की शुरुआत करें- सुबह उठते ही 1-2 गिलास पानी पीने की आदत डालें। इससे न सिर्फ शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं बल्कि पाचन तंत्र भी एक्टिव हो जाता है।

पानी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं- खाने में ऐसे फल और सब्जियां शामिल करें जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा हो। जैसे तरबूज, खीरा, खरबूजा, संतरा और टमाटर। ये न सिर्फ शरीर को हाइड्रेट रखते हैं बल्कि विटामिन और मिनरल्स का भी बेहतरीन स्रोत हैं।

डिटॉक्स वॉटर- साधारण पानी पीने का मन न करे, तो डिटॉक्स वॉटर ट्राई करें। इसमें नींबू, पुदीना, खीरा या अदरक डालकर कुछ घंटों के लिए रख दें। यह पानी न सिर्फ ताजगी देगा बल्कि शरीर को अंदर से साफ भी करेगा।

जूस, शेक और स्मूदी- यह शरीर को हाइड्रेट रखने के से साथ भरपूर एनर्जी पाने का एक आसान तरीका है। फलों का रस, शेक और स्मूदी, दूध और अन्य शरबत आदि जैसे ड्रिंक्स डाइट में पानी की मात्रा बढ़ाने के आसान उपाय हैं। नारियल पानी और नींबू पानी भी बेहतरीन विकल्प हैं।