प्रियंका चोपड़ा की तरह आप भी ट्राई करें को ये ऑर्ड सेट, ऑफिस वियर के लिए रहेंगे बेस्ट
ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा हाल में फ्लोरल प्रिंट को ऑर्ड सेट में नजर आईं।
अगर आप भी प्रियंका की तरह क्लासी लुक चाहती हैं, ये 5 तरह के को ऑर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं।
इस तरह का को ऑर्ड सेट आप ऑफिस में वियर कर सकती हैं। ये काफी प्रोफेशनल लुक देगा।
अगर आप अपनी ड्रेसिंग में ग्रेस के साथ एलिगेंस का कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो ये कॉटन ब्लेंड फैब्रिक वेंटिलेशन को ऑर्ड सेट पहन सकती हैं।
इस तरह का को ऑर्ड सेट, काफी हद तक कुर्ती वाला टच देगा। ये भी काफी क्लासी लगेगा।
इस आउटफिट को भी आप ऑफिस में वियर कर सकती हैं। इसके साथ मिनिमल जूलरी क्लासी वाइब्स देगी।
शिफॉन फैब्रिक पर ये डिजाइन काफी अट्रैक्टिव लुक देती है। इसके साथ ट्राउजर भी स्टाइलिश डिजाइन में मिल रहा है। इससे ये पूरा सेट अच्छा नजर आता है।