ऐसे पहचानें पानी की क्वालिटी, पता करें कितना है साफ

पानी का रंग- एक कांच के गिलास में पानी भरे और उसका रंग देखें। अगर जल का रंग पीला या भूरा है या उसमें किसी तरह के कण नजर आ रहे हैं तो समझ जाएं कि पानी की क्वालिटी खराब है।

पानी की पारदर्शिता- रंग के साथ ही जल कितना पारदर्शी है, ये भी जल की गुणवत्ता बताता है। पानी का रंग अलग है या किसी तरह के पार्टिकल्स हैं तो पानी धुंधला नजर आएगा। पानी में मिट्टी के कण होंगे तो भी वह धुंधला दिखता है।

पानी की महक- जब पानी में से किसी तरह की कोई महक आ रही हो तो समझ जाएं कि जल अशुद्ध या अस्वच्छ है। कई बार बर्तन साफ नहीं होने से उसकी गंध पानी में घुल जाती है, जिससे पानी में महक आने लगती है। इसलिए हमेशा साफ बर्तन में पानी रखें।

पानी का स्वाद- पानी कड़वा हो तो उसे न पीएं। अगर पानी में धातु जैसा स्वाद हो तो हो सकता है कि धात्विक अशुद्धियां जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम जल में घुली हो। पानी में ब्लीच का स्वाद आ रहा है तो हो सकता है कि क्लोरीन मिली हो। पानी नमकीन लगे तो सल्फेट की मौजदूगी हो सकती है।