एमपी में बदला मौसम का मिजाज जबलपुर, सागर समेत 5 जिलों में गिरे ओले सिंगरौली के ब्यौहारी में 3 इंच बारिश रीवा, सीधी, अनूपपुर में आज चलेगी आंधी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में रहेगी गर्मी 22 मार्च तक रहेगा मौजूदा सिस्टम का असर 24 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा एक्टिव
CG के 5 संभागों में आज भी बदला रहेगा मौसम आज भी बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट देर रात तक बस्तर में बारिश के साथ गिरे ओले सरगुजा संभाग के कई इलाकों में गिरा पानी बलरामपुर के शंकरगढ़ और सामरी में गिरे ओले बलरामपुर में खेत से लेकर मैदान में बर्फ की चादर गेहूं, सरसों, मिर्च, टमाटर की फसल को नुकसान