हाइलाइट्स
- कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
- मंत्री नरेंद्र पटेल ने कहा था टीआई को सस्पेंड किया जाएगा
- शाम को रीवा एसपी ने टीआई अविनाश पांडे को किया सस्पेंड
MP TI suspend: मध्यप्रदेश विधानसभा में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बयान के बाद आखिरकार रीवा जिले के चोरहटा थाना प्रभारी ( TI) अविनाश पांडे सस्पेंड को सस्पेंड कर दिया गया है। रीवा एसपी विवेक सिंह ने कुछ ही घंटे में टीआई को सस्पेंड कर दिया है।
यहां बता दें, सिमरिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने टीआई विनाश पांडे पर बेटे के खिलाफ झूठी एफआईआर का मुद्दा उठाया था। जिस पर शुक्रवार को विधानसभा में मंत्री पटेल ने खुद के मामले को याद करते हुए रोकर दिखाया था, जिस पर विधायक अभय मिश्रा भी भावुक हो गए थे। मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भी विधायक अभय की बात का समर्थन किया था।
क्या है पूरा मामला
13 नवंबर 2024 को रीवा के सेमरिया कस्बे में अजय केवट की हत्या के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मृतक के परिजनों ने धरना दिया था। जिसके बाद रोड जाम को लेकर पुलिस ने विधायक अभय मिश्रा उनके बेटे समेत 27 लोंगों पर एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि विरोध के बाद टीआई अविनाश पांडे को सेमरिया थाने से ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद नाराज लोगों ने टीआई पांडे के निलंबन की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: एमपी में फिर पुलिस पर हमला: बदमाश के फायर से ASI घायल, TI बाल-बाल बचे, वारदात में चौंकाने वाला तथ्य आया सामने
शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने विधानसभा के बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाया। जिस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने टीआई के निलंबन की बात कही थी और शाम होते-होते रीवा एसपी विवेक सिंह ने टीआई अविनाश पांडे के संस्पेंशन के आदेश जारी किए। वर्तमान में अविनाश पांडे चोरहटा थाने में पदस्थ हैं।
MP विधानसभा में फूट-फूटकर रोए मंत्री: कांग्रेस विधायक भी हुए भावुक, जानें किस मुद्दे पर हुआ यहसब
MP Vidhan Sabha: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। सदन में आठवें दिन कई मुद्दों पर चर्चा हुई। कांग्रेस विधायक ने अपने बेटे को लेकर प्रश्न किया। जिस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि हाई लेवल जांच कराने की बात कही और फिर फूट-फूटकर रोने लगे। इस दौरान कांग्रेस विधायक अभी भावुक हो गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…