विक्की कौशल स्टारर छावा फिल्म सुपरहिट हुई है, वो लगातार रिकॉर्डतोड़ रही है. फिल्म में कई सीन ऐसे हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देते हैं.सुपरहिट फिल्म ‘छावा’ में बकरी चराने वाली लड़की का रोल प्ले करने वाली साक्षी सतपाल ने फिल्म में कई खतरनाक स्टंट किए…एक सीन में उन्होंने खुद को आग में जलवाया…वहीं अब शूट के दौरान उनका BTS वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है…जिसमें वो आग में जलती हुई दिखाई दे रही हैं…हालांकि उनकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया था…लेकिन यह स्टंट देखकर यूजर्स हैरान हो गए…बता दें मुंबई की रहने वाली साक्षी एक स्टंट गर्ल और डांसर हैं…जिन्हें सोशल मीडिया पर ‘फ्लिप गर्ल’ के नाम से जाना जाता है..साक्षी के कारनामे देख सोशल मीडिया पर लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. उन्हें लोग खूब पसंद करते हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 14.9 K फॉलोअर्स हैं