हाइलाइट्स
- बदमाश ने निशानदेही के दौरान ASI को गोली मारी, घायल
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली
- घायल ASI को जबलपुर किया रेफर, TI बाल-बाल बचे
Damoh Short Encounter: मध्यप्रदेश में बदमाशों को हौसले इतने बढ़े हुए हैं कि वे पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में बदमाश ने दमोह में पुलिस पर उस वक्त फायर कर दिया जब उस हथियार बरामदी के लिए ले जाया गया। इस हमले में जबलपुर नाका पुलिस चौकी प्रभारी ASI आनंद अहिरवाल घायल हो गए और टीआई बाल-बाल बचे। हालांकि, इसी दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायर कर बदमाश के पैर में गोली मार दी। घायल ASI को इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं बदमाश का इलाज सागर में कराया जा रहा है।
यहां बता दें, बदमाश कासिम कुरैशी आदतन अपराधी है और उस पर अनेक मामले दर्ज हैं।
एक दिन पहले ही कासिम नागपुर से हुआ गिरफ्तार
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के मुताबिक, इलाके का बदमाश कासिम कुरैशी कई मामलों में वांटेड है। पुलिस ने बुधवार, 20 मार्च 2025 को कासिम को नागपुर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस उसे लेकर दमोह पहुंची थी। पूछताछ में कासिम ने बताया कि राजनगर के पास उसने हथियारों का जखीरा छिपा रखा है।
ये भी पढ़ें: 27% OBC आरक्षण को लेकर बड़ा अपडेट: अब सुप्रीम कोर्ट करेगा MP-CG से संबंधित सभी 52 याचिकाओं पर सुनवाई
हथियारों निशानदेही के दौरान कासिम ने की फायरिंग
हथियारों की निशानदेही के लिए देहात थाना और कोतवाली पुलिस का फोर्स कासिम को लेकर राजनगर पहुंचा। इसी दौरान हथियारों की जानकारी देने के दौरान कासिम ने झाड़ियों में छिपी एक रिवॉल्वर दो फायर कर दिए। जिससे ASI घायल हो गया और टीआई बाल-बाल बचे। इसी दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में कासिम को पैर में गोली गली है। पुलिस ने झाड़ियों से करीब आधा दर्जन हथियार और कुछ विस्फोटक बरामद किया है।
MP Indore Firing Case: विवाद के बाद युवती की आंख में मारी गोली, अस्पताल में छोड़ कर भागे युवक, इलाज के दौरान मौत
MP Indore Firing Case: इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। महालक्ष्मी नगर में 24 वर्षीय युवती भावना सिंह को आंख में गोली लगने के बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल ले जाकर छोड़ दिया और फरार हो गए। अ युवती ग्वालियर की रहने वाली है। की-चेन की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…