कांगेर वैली- यह एक नेशनल पार्क है। इस नेशनल पार्क के अंदर मौजूद "कांगेर वाटरफॉल" का पानी 12 महीनों काफी ठंडा रहता है। जंगलों में बने रिसोर्ट और ट्राइबल होमस्टे और इस होमस्टे में बस्तर की संस्कृति, परंपरा, वेशभूषा और ट्रेडिशनल फूड मिलने से पर्यटकों की यह जगह पहली पसंद होती है।