हाइलाइट्स
- सौरभ के पास करीब 6 लाख रुपये थे
- 1 लाख रुपये मुस्कान के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे
- मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को रिमांड पर लिया जाएगा
Meerut Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी मुस्कान की मां कविता रस्तोगी, जो मीडिया के सामने रो-रोकर अपनी बेटी के लिए फांसी की मांग कर रही थीं, अब खुद सवालों के घेरे में हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि कविता रस्तोगी मुस्कान की सौतेली मां हैं। साथ ही, सौरभ के परिजनों द्वारा मुस्कान के परिवार पर लगाए गए आर्थिक शोषण के आरोपों की भी जांच शुरू हो गई है।
सौरभ के पास करीब 6 लाख रुपये थे
पुलिस के अनुसार, सौरभ के पास करीब 6 लाख रुपये थे, जिनमें से 1 लाख रुपये मुस्कान के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। हैरानी की बात यह है कि मुस्कान की मां के खाते में भी पैसे ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह पैसे कब-कब और कितनी मात्रा में भेजे गए और इनका इस्तेमाल कहां किया गया।
1 लाख रुपये मुस्कान के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस ने दो टीमें बनाई हैं, जो चार्जशीट तैयार करने में जुटी हैं। एसपी सिटी ने कहा कि सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं, जिसमें मुस्कान और साहिल की शॉपिंग, यात्राएं और फोन की जांच शामिल है। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी और मुस्कान व साहिल ने गुमराह करने की भरपूर कोशिश की।
लंदन से लाखों पाउंड लाकर मुस्कान के परिजनों के खाते में जमा किए
सौरभ के भाई बबलू ने मुस्कान के परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सौरभ ने लंदन से लाखों पाउंड लाकर मुस्कान के परिजनों के खाते में जमा किए थे। बबलू का दावा है कि मुस्कान के परिवार ने सौरभ के पैसे से ही मकान और आईफोन जैसी चीजें खरीदी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुस्कान पहले भी किसी के साथ फरार हो चुकी है और हीरोइन बनने के सपने देखती थी।
कैसे हुआ था खौफनाक मर्डर?
3 मार्च की रात मुस्कान ने अपने पति सौरभ को खाने में नशे की गोली देकर बेहोश किया। इसके बाद उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया। हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए, जहां उन्होंने होटल में ठहरकर मौज-मस्ती की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
अब पुलिस मुस्कान के परिवार की भूमिका की जांच कर रही है। यह मामला जितना गहराई में जा रहा है, उतने ही चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी राज खुलेंगे।
Pilibhit Sarafa Vyapari: दिन दहाड़े लूट को दे रहे थे अंजाम, लुटेरों सहित चोरी का माल खरीदने वाला व्यापारी गिरफ्तार
Pilibhit Sarafa Vyapari: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दिन दहाड़े तमंचे की नोंक पर लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों सहित लूट चोरी का सामान ख़रीदने वाले सर्राफा व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनो शातिर बदमाश राह चलते लोगो से तमंचा दिखा कर लूटपाट कर चोरी लूट के सामान को सर्राफा व्यपारी के यहां बेंच देते थे। पुलिस ने तीनों को जेल भेज कर करवाई करते हुए कड़ी चेतावनी जारी की है। पढ़ने के लिए क्लिक करें