हाइलाइट्स
सरेंडर नक्सली ने बताया था इस ऑपरेशन का प्लान
गंगालूर कमेटी में सक्रिय और लीडर रहा था नक्सली
गंगालूर, कांकेर- नारायणपुर इलाके में हुई मुठभेड़
CG Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर पुलिस फोर्स ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस फोर्स ने एक दिन में ही 30 नक्सलियों को मार गिराया है। आन उनकी शिनाख्त की जा रही है। इस ऑपरेशन (CG Bijapur Naxal Encounter) को अंजाम देने से पहले जवानों को माओवादियों के बीच में ही रहने वाले एक नक्सली ने ही पूरी जानकारी दी थी।
इस नक्सली के बताए अनुसार पुलिस फोर्स (CG Bijapur Naxal Encounter) ने प्लान तैयार किया और इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में उक्त नक्सली की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। इस नक्सली ने माओवादियों के सीक्रेट्स प्लान बताए और उस प्लान के अनुसार यह बड़ा दूसरा ऑपरेशन सफल रहा।
मोस्ट वांटेड नक्सली ने बताया था प्लान
इस ऑपरेशन में 30 नक्सलियों को पुलिस फोर्स (CG Bijapur Naxal Encounter) ने मार गिराया है। इस सफल ऑपरेशन में एक नक्सली का ही हाथ। जिस पर सरकार ने 8 लाख रुपए का इनाम रखा था। उक्त नक्सली ने सरेंडर किया है। जिसके सरेंडर करने के बाद उसने पुलिस फोर्स को पूरे ऑपरेशन के बारे में बताया। सरेंडर नक्सली DVCM कैडर का था और गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय था। सरेंडर नक्सली 100 से ज्यादा जवानों की हत्या में शामिल रहा है। अब वह पुलिस फोर्स का मददगार बन गया है। एसपी ने जानकारी दी कि माओवादी कमांडर दिनेश मोदियाम के सरेंडर करने के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई है। मोदियाम गंगालूर इलाके में नक्सलियों का लीडर रहा है और नेतृत्व करता था।
मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद
गुरुवार 21 मार्च को हुए नक्सली ऑपरेशन में एक डीआरजी जवान भी शहीद (CG Bijapur Naxal Encounter) हो गया। बीजापुर-दंतेवाड़ा की सीमा के एंड्री के जंगल में हुई मुठभेड़ में एक जवान ने शहादत दे दी। वहीं कांकेर-नरायणपुर जिले में पुलिस फोर्स ने चार नक्सलियों को ढेर किया। वहीं 26 नक्सली बीजापुर में मार गिराए। दो जगहों पर जारी ऑपरेशन में कुल 30 नक्सलियों को मार गिराया।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि: बलरामपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, सरगुजा संभाग में आंधी के साथ बरस रहा पानी
80 दिन में 113 नक्सली ढेर

प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद नक्सली ऑपरेशन (CG Bijapur Naxal Encounter) तेज हो गया है। इसी के चलते बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों में आए दिन मुठभेड़ हो रही है। इसमें पिछले तीन महीने के 80 दिनों की बात करें तो 113 नक्सलियों को ढेर किया है। वहीं अब से पिछले एक साल की बात करें तो अब तक एक साल में बस्तर इलाके में 287 नक्सलियों को मार गिराया है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर बड़ा प्रहार, बस्तर में दो मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर