हाइलाइट्स
- सीएम योगी ने ‘टाइमलेस अयोध्या’ साहित्य उत्सव का शुभारंभ
- महाराजा पैलेस राज सदन में दो दिवसीय साहित्य उत्सव
- सपा के बागी विधायक अभय सिंह भी सीएम योगी के स्वागत के लिए पहुंचे
UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे। सुबह करीब सवा 10 बजे उनका हेलीकॉप्टर अयोध्या के रामकथा पार्क में लैंड हुआ। इसके बाद सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए और फिर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
महाराजा पैलेस राज सदन में दो दिवसीय साहित्य उत्सव
इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाराजा पैलेस राज सदन में दो दिवसीय साहित्य उत्सव ‘टाइमलेस अयोध्या’ का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी, संगीत अध्येता और आयोजक यतींद्र मिश्र भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने राज सदन में अशोक के वृक्ष को जल अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
सपा के बागी विधायक अभय सिंह भी सीएम योगी के स्वागत के लिए पहुंचे
इस दौरान सपा के बागी विधायक अभय सिंह भी सीएम योगी के स्वागत के लिए पहुंचे। गौरतलब है कि अभय सिंह के खिलाफ जानलेवा हमले के मामले में जल्द ही फैसला आने वाला है। 20 अप्रैल 2024 को आए फैसले में दो जजों की बेंच में से एक जज ने उन्हें दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई थी।
सीएम योगी का यह दौरा अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को रेखांकित करता है। ‘टाइमलेस अयोध्या’ साहित्य उत्सव के माध्यम से अयोध्या की समृद्ध साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Pateshwari Devi Temple: मां पाटेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचे सीएम योगी, गौशाला में गायों के साथ समय गुजारा, खिलाया गुड़
Pateshwari Devi Temple: शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मां पाटेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंच गए, मंदिर पहुंचकर वहां दर्शन के साथ-साथ प्रदेश के लिए सुख शांति की कामना की, दर्शन पूजन के बाद वहां स्थित गौशाला में गायों के साथ कुछ समय गुजारा और उन्हें गुड़ खिलाया। पढ़ने के लिए क्लिक करें