Weekly Horoscope 24-30 March 2025 Mesh, Vrash, Mithun, Kark Saptahik Rashifal: 24 मार्च से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। इस सप्ताह के अंतिम दिन से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) भी प्रारंभ हो जाएंगी।
चलिए जानते हैं सूर्य की चाल (Surya Gochar), वकी बुध (Vakri Budh) , शुक्र और राहु मंगल का राशि परिवर्तन मेष, वृष, मिथुन, कर्क के जातकों पर क्या असर दिखाएगा। इस सप्ताह आपके लिए शुभ, अशुभ तारीखें कौन सी हैं, सप्ताह के उपाय और शुभ दिन क्या हैं।
जानते है। ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से। पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 24 से 30 मार्च का मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal 2025)।
मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल (Mesh, Vrash, Mithun, Kark Sapthaik Rashifal)
मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल (Mesh Rashi Saptahik Rashifal)
इस सप्ताह भाग्य भाव को मंगल मित्र दृष्टि से देख रहा है अतः भाग्य आपका साथ देगा। इसी मंगल के कारण कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
आपके माता-पिता जी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। धीरे-धीरे कर पैसा भी आएगा। कचहरी के कार्यों में आपको अत्यंत सावधान रहना चाहिए।
साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें
इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 मार्च के दोपहर तक का समय कार्यों को करने हेतु अनुकूल है। 29 और 30 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए।
सप्ताह के उपाय
इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मंदिर पर जाकर गरीब लोगों के बीच में चावल का दान करें।
शुभ दिन
सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।
वृष राशि का साप्ताहिक राशिफल (Vrash Rashi Saptahik Rashifal)
इस सप्ताह आपका आपके पिताजी का और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। चौथे भाव पर शनि की दृष्टि होने के कारण माता जी को कुछ परेशानी हो सकती है।
एकादश भाव में बैठे सूर्य के कारण इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है। कार्यालय में इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक रहेगी।
साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें
इस सप्ताह आपके लिए 26 मार्च के दोपहर से लेकर 27 और 28 मार्च कार्यों को करने हेतु उत्साहवर्धक है। बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं।
सप्ताह के उपाय (Upay)
इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं।
शुभ दिन
सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।
मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल (Mithun Rashi Saptahi Rashifal)
इस सप्ताह आपके माताजी पिताजी और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। दशम भाव का सूर्य कार्यालय में आपकी इज्जत को बढ़ाएगा। नवम भाव के मजबूत होने के कारण आपको भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है।
साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें
इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 मार्च किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं। 24, 25 और 26 के दोपहर तक का समय सावधान रहने का है।
सप्ताहक के उपाय (Upay)
इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल (Masur ki Daal) का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर में कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ दिन
इस सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।
कर्क राशि का साप्तहिक राशिफल
इस सप्ताह आपका, आपके माता और पिता का तथा आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह पंचम भाव पर गुरु की दृष्टि के कारण आपको अपने संतान से सहयोग मिल सकता है। नवम भाव के सूर्य के कारण आपको अपने भाग्य से भी मदद मिलेगी। शत्रु क्षेत्र में मंगल के होने के कारण कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए।
साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें
24, 25 और 26 मार्च की दोपहर तक का समय लाभदायक है। 26 मार्च के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख को आपको सचेत रहकर कार्यों को करना चाहिए।
कर्क राशि के उपाय
इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें।
शुभ दिन
सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

यह भी पढ़ें:
मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल