मध्यप्रदेश में सौरभ शर्मा के यहां छापे के बाद से सियासत गरम है….विपक्ष के निशाने पर पूर्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, संजय श्रीवास्तव, दशरथ सहित उस दौर के कई अधिकारी हैं…विपक्ष ने इनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं….विधानसभा में विपक्ष ने दस्तावेज सामने रखकर जिम्मेदारों की CBI से जांच कराने की मांग रखी…साथ ही दावा किया कि RTO के बजट से बड़ा है पूरा घोटाला…बाद में मांग नहीं माने जाने पर कांग्रेस विधायक ने सदन से वॉकआउट किया…