बाथरूम का वॉश बेसिन बार-बार हो जाता है ब्लॉक, करें ये काम

कई बार वॉश बेसिन इस कद्र ब्लॉक हो जाता है कि पानी बैक आने लगता है। इतना ही नहीं पानी के साथ गंदगी भी आनी लगती है। पूरे बाथरूम में तो कई बार बदबू फैल जाती है। ऐसे में यह जरूरी है कि अगर वॉश बेसिन ब्लॉक हो जाए तो उसे किस तरह से ठीक किया जाए ताकि सारा पानी निकल जाए।

बेकिंग सोडा, सिरका और नींबू का घोल डालें- एक कप बेकिंग सोडा और एक कप सिरका को लेकर मिला लें। इसमें एक पूरा नींबू निचोड़ लें। इसके बाद इस घोल को वॉश बेसिन में डालें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। बेकिंग सोडा की मदद से सारी गंदगी धीरे-धीरे नीचे निकल जाती है।

तेज गर्म पानी पाइप में बहाएं- अगर बेकिंग सोडा वाला फॉर्मूला से भी आपका वॉश बेसिन साफ नहीं हो रहा है। तो इसके बाद आप एक बर्तन में तेज गर्म पानी लेकर वॉश बेसिन में बहा दें। कई बार वॉश बेसिन के पाइप में साबुन, फेस वॉश के झाग में चिपककर बाल फंस जाते हैं।

पाइप खोल कर साफ करें- वॉश बेसिन का पाइप खोलकर साफ करें। कई बार वॉश बेसिन के पाइप में गंदगी फंस जाती है। इससे पानी की निकासी नहीं हो पाती है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप पाइप खोलकर वॉश बेसिन की गंदगी को साफ करें।