BCCI ने दी इजाजत: IPL 2025 से गेंदबाज गेंद पर लार का इस्तेमाल कर सेकेंगे
आईपीएल 2025 के शुरू होने से ठीक पहले बीसीसीआई ने लार के प्रयोग पर लगे हुए बैन को हटा दिया और इस सीजन से गेंदबाज लार का प्रयोग कर सकेंगे। लार के प्रयोग पर बैन कोविड 19 के दौरान लगाया गया था और उसके बाद से गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं होगा और गेंदबाज गेंद की चमक को बनाए रखने के लिए अपनी लार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपकों बता दें कि लार के इस्तेमाल से गेंद को एक तरफ से अच्छी शाइन मिलती है। लार का उपयोग गेंद को एक तरफ से चमकाने में मदद करता था, जिससे गेंद असंतुलित होकर हवा में तेजी से स्विंग कर पाती थी, खासकर पुराने गेंद से रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती थी। लेकिन अब लार पर प्रतिबंध के कारण गेंदबाजों को काफी कठिनाईयों का सामना पड़ता था।